नई दिल्ली : कोरना के विकराल रूप को देकते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय नें लॉकडाउन की अवधि एक बार फिर बढाने का फैसला किया है… 4 मई से #LockDown 3 को लागू किया जायेग , 2 हफ़्तों तक इसकी समय सीमा बधाई गयी है…
बता दें कि सबसे पहले 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था. इसके बाद स्थिति को देखते हुए 19 दिनों को लिए बढ़ाया गया. अब फिर से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.
लॉकडाउन 3.0 में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थाएं सभी 17 मई तक बंद रहेगी. इसके साथ ही मॉल, सिनेमा हॉल और जिम भी 17 मई तक बंद रहेगी. वहीं रेल, हवाई और मेट्रो सेवाएं भी 17 मई तक बंद रहेगी. ग्रीन जोन में शर्तों के साथ बसों के परिचालन को मंजूरी दी गई है. 50 फीसदी सवारी के साथ बसों के परिचालन को मंजूरी दी गई है.