India -China तनाव के बीच सैनिकों का हौसला बढ़ाने मोदी पहुंचे लेह, CDS भी साथ

modi leh

गलवान घाटी में भारत और चीन के तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लद्दाख (pm modi ladakh visit) पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी लेह एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं. वहां से वह उन जवानों से मिलने जाएंगे जो गलवान झड़प में घायल हुए थे. मोदी ताजा हालातों की जानकारी भी लेंगे.

modi in leh

इसे भी पढें : कानपुर में 8 पुलिसकर्मी शहीद : UP डीजीपी बोले- STF तैनात, ऑपरेशन शुरू

बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज लद्दाख के दौरे पर जैने वाले थे, लेकिन बाद में उनका दौरा टल गया. हालांकि, दौरा स्थगित होने के कारणों के बारे में नहीं बताया गया. इस क्षेत्र में वास्तविक सीमा रेखा पर भारत व चीन के बीच करीब सात हफ्तों से तनाव जारी है.  सेना प्रमुख नरवाने इससे पहले 23 व 24 जून को लद्दाख का दौरा कर चुके हैं. तब उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थीं और पूर्वी लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा भी किया था.