महाराष्ट्र में आज से उद्धव राज का आगाज हो रहा है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में तैयारियां तेज हैं। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अजित पवार का नई सरकार में क्या रोल होगा? क्या उन्हें फिर से डेप्युटी सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाएगा या उनके लिए कोई और भूमिका चुनी जाएगी। इस मसले पर जब मीडिया ने अजित से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह आज शपथ नहीं लेने जा रहे हैं। आज उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कुल छह मंत्री शपथ लेंगे।
‘एनसीपी से भुजबल-जयंत लेंगे शपथ’
दोपहर में एनसीपी मुखिया शरद पवार के घर सिल्वर ओक में एनसीपी के नेताओं की बैठक हुई। इसमें जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल के अलावा अजित पवार भी शामिल हुए। बैठक से निकलते हुए अजित ने कहा, ‘मैं आज शपथ नहीं ले रहा हूं। आज हर पार्टी (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। एनसीपी से केवल छगन भुजबल और जयंत पाटिल शपथ लेंगे। डेप्युटी सीएम पर अभी पार्टी की तरफ से फैसला लिया जाना बाकी है।’
जयंत पाटिल बोले- डेप्युटी सीएम पर फैसला नहीं हुआ
शरद पवार के साथ मीटिंग के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा की जाएगी। आज कुल छह नेता (प्रत्येक पार्टी से दो-दो) शपथ लेंगे। वहीं, जयंत पाटिल ने आज शपथ लेने की पुष्टि की है। पाटिल ने कहा, ‘आज मैं मंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हूं।’ जब जयंत से पूछा गया कि क्या वह डेप्युटी सीएम बनेंगे तो उन्होंने कहा, ‘इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है।’
इससे पहले खबर आई कि अजित पवार ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। एनसीपी के प्रवक्ता ने इस पर कहा है, ‘अजित पवार संपर्क से बाहर नहीं हुए हैं, उन्होंने लगातार आ रहे फोन कॉल्स से बचने के लिए जान-बूझकर अपना फोन स्विच ऑफ किया है। वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।’