Site icon The Varta

डॉनल्ड ट्रंप के आने से पहले अहमदाबाद में झुग्गीवासियों को जगह खाली करने का नोटिस

अहमदाबाद में झुग्गीवासियों को जगह खाली करने का नोटिस

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने नए बने मोटेरा स्टेडियम के पास झुग्गियों में रह रहे कम से कम 45 परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की 24 फरवरी को निर्धारित यात्रा से पहले उस जगह को खाली करने का नोटिस दिया है. अधिकारियों ने इस प्रस्तावित हाई-प्रोफाइल यात्रा और नोटिस जारी किए जाने के बीच किसी तरह के संबंध से इनकार किया है, लेकिन झुग्गीवासियों ने इस कदम के समय को लेकर सवाल उठाया है.

यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब महज कुछ दिन पहले एएमसी ने उस मार्ग पर पड़ने वाली झुग्गियों को कथित रूप से ढ़कने के लिए एक दीवार खड़ी करनी शुरू की थी जिस मार्ग से अमेरिकी राष्ट्रपति के गुजरने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-  निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, इस दिन होगी फांसी

नोटिस में कहा गया है, ‘आपने एएमसी की जमीन का अतिक्रमण किया है. अगले सात दिनों में अपने सारे सामान के साथ यह जगह खाली करिए, वरना खाली कराने के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी. यदि आपको कोई आवेदन देना है तो आप 19 फरवरी की दोपहर बाद तीन बजे तक दें.’ ये झुग्गियां अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली सड़क के साथ लगी हुई हैं और मोटेरा स्टेडियम से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हैं.

इसे भी पढ़ें- फ्लाइट से चॉकलेट खिलाने दिल्ली से पटना पहुंचा प्रेमी, खिलाया फिर कर दी पिटाई, जानिए

झुग्गीवासी शैलेष बिलवा ने मंगलवार को दावा किया कि एएमसी के अधिकारी पिछले सात दिनों में कई बार यहां आ चुके हैं. दिहाड़ी मजदूर दिनेश अद्रवानी ने सवाल किया, ‘हम एक दशक से भी अधिक समय से यहां रह रहे हैं. हमें पहले कभी इस जगह को खाली करने का नोटिस नहीं मिला. अब हमें क्यों नोटिस दिया गया है.’ अद्रवानी ने कहा कि उसे 18 फरवरी तक झुग्गी खाली करने को कहा गया है. बिलवा ने कहा, ‘हम खाली करने को तैयार हैं लेकिन हमें वैकल्पिक आवास की जरूरत है, नहीं तो हम फुटपाथ पर आने को मजबूर हो जाएंगे. हम यहां महिलाओं और बच्चों समेत परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं. हम सरकार से हमें वैकल्पिक जमीन देने की प्रार्थना कर रहे हैं, जहां हम रह सकें.’

 

Exit mobile version