चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन में कंपनी ने खास कैमरा सेंसर दिया था, जिसकी मदद से कुछ प्लास्टिक की चीजों और कपड़ों के आरपार देखा जा सकता था. कंपनी की ओर से ‘X-ray Vision’ कैमरा सेंसर क्यों दिया गया इस बारे में तो पता नहीं लेकिन अब इसे पूरी तरह बैन कर दिया गया है. वनप्लस ने OnePlus 8 Pro में इन्फ्रारेड फोटोक्रोम लेंस दिया था और यह कुछ खास तरह के प्लास्टिक और कपड़ों के आरपास देख सकता था.
इसे भी पढें : OnePlus 7T aur Oneplus 7T Pro को मिला नया अपडेट, देखिये क्या हैं नए फीचर्स
कंपनी ने इससे पहले भी इस सेंसर को डिसेबल किया था लेकिन अब The Sun की ओर से कन्फर्म किया गया है कि यह कैमरा सेंसर परमानेंटली डिसेबल हो चुका है. यह फिल्टर इन्फ्रारेड की मदद से फोटोज को यूनीक कलर देता था लेकिन फोन के रिव्यू यूनिट्स में इसका खास फंक्शन सामने आया. कई इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों के आरपार देखने वाले इस कैमरा को लेकर कई यूजर्स ने प्रिवेसी को लेकर चिंता जाहिर की. इसके बाद वनप्लस की ओर से अपडेट देकर इसे डिसेबल कर दिया गया.
इसे भी पढें : JIOMEET भारत में हुआ लॉन्च, 100 लोगों को एक साथ कर सकेंगे विडियो चैट
नए अपडेट से कैमरा डिसेबल
वनप्लस के स्पोक्सपर्सन ने The Sun से बात करते हुए कहा कि नए अपडेट के बाद भी यूजर्स फोटोक्रोम लेंस की मदद से फोटोज क्लिक कर पाएंगे. हालांकि, सॉफ्टवेयर में किए गए बदलाव के चलते अब ऑब्जेक्ट्स या कपड़ों के आर-पास फोन कैमरा की मदद से नहीं देखा जा सकेगा. वनप्लस का नया अपडेट बुधवार को ऑफिशल ब्लॉग पोस्ट में अनाउंस किया गया है. कंपनी ने बताया कि यह एक फोर्स्ड अपडेट है और यूजर्स को इसे डाउनलोड करना ही होगा. कैमरा चेंजेस के अलावा नया अपडेट बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ भी ऑफर करेगा.
The OnePlus 8 Pro’s X-ray feature is very cool to mess about with, so I will be sad to see it removed at some point in the near future now. pic.twitter.com/GG8pcG5sB7
— Steve Douglas (@ToEvadeSlugs) May 19, 2020
इसे भी पढें : OnePlus Nord की आज होगी प्री बुकिंग, जानें क्या है कीमत
सोशल मीडिया पर दिखा कमाल
OnePlus 8 Pro की ‘X-ray’ क्षमता का पता सबसे पहले यूएस टेक कमेंटेटर बेन जेस्किन ने लगाया था. उन्होंने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट कर दिखाया था कि किस तरह फोन का फोटोक्रोम कैमरा उनके Apple TV सेट-टॉप बॉक्स केस के आरपार देख सकता है. इसके बाद बाकी यूजर्स ने भी इस लेंस का इस्तेमाल शुरू किया और फोटोज-विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए. पतली प्लास्टिक केसिंग के अलावा कुछ कपड़ों के आरपार भी यह सेंसर देख सकता था.