Site icon The Varta

Sushant Singh Suicide Case : सलमान ने तोड़ी चुप्पी, TWEET कर कह दी ये बात

salman on sushant

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ट्विटर पर कलाकारों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी गई है. इन कलाकारों में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. इस बीच सलमान ने अपने फैंस से अपील की है कि वो सुशांत के फैंस का साथ दें.

सलमान खान ने एक ट्वीट कर लिखा है, ‘मैं अपने सभी फैंस से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस मुश्किल समय में सुशांत के परिवार का सहारा बने. किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है.’

सलमान खान का विरोध

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई जगहों पर सलमान खान के पुतले जलाए जा रहे हैं. बिहार में उनके बीइंग ह्यूमन शोरूम से उनकी तस्वीरें हटा दी गई हैं. इसके साथ ही जिन जगहों पर सलमान के पोस्टर लगे हैं लोग उन्हें भी उतार कर जला रहे हैं.

लगातार लग रहे हैं आरोप

अनुराग कश्यप के भाई और दबंग के निर्देशक रहे अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिनव का कहना है कि इस फिल्म के दौरान सलमान खान और उनके परिवार ने उनके साथ बहुत नाइंसाफी की. उन्होंने मुझसे ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी भी छीन ली. वह कहते हैं कि अब हालत ऐसी है कि उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम भी नहीं देता.

इसे भी पढ़ें : मरने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने किया था ट्वीट, ‘मैं इस जिंदगी से तंग आ गया हूं, गुड बाय’

सोनू निगम ने बिना नाम लिए साधा निशाना

सोनू निगम ने एक वीडियो साझा कर कहा कि अगर जल्द ही म्यूजिक इंडस्ट्री में भी गुटबाजी खत्म नहीं हुई तो संभव है कि यहां भी आत्महत्या की खबर सुनाई दे. यही नहीं सोनू निगम ने नाम लिए म्यूजिक कंपनियों और एक अभिनेता पर भी निशाना साधा. सोनू निगम ने कहा ‘कई बार मेरे साथ ये हो चुका है कि मुझसे गाने गवाए गए लेकिन एक अभिनेता जिस पर खुद आरोप लगे हैं वो आकर मना कर देता है कि इसके गाने मत रखो. उसने अरिजीत सिंह के साथ भी यही किया है. एक-एक गाने को नौ-नौ लोगों से गवाते हैं. म्यूजिक कंपनियों का कहना होता है कि अगर तुम मेरी कंपनी के आर्टिंस्ट हो तो मैं तुम्हें काम दूंगा वरना नहीं दूंगा. मुझे लगता है कि ये ठीक नहीं है.’

इसे भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोलीं रूही, कहा – दो दोस्तों के अलावा कॉल तक नहीं उठाते थे लोग

सोनाक्षी सिन्हा ने ‘दबंग’ और स्नेहा उल्लाल ने ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से सलमान खान के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने ‘लवरात्रि’ और सलमान के दोस्त के बेटे जहीर इकबाल ने ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ में काम किया था.

इसे भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर फरहान अख्तर का ट्वीट, लिखा- ‘गिद्धों को इकट्ठा होने दो और मगरमच्छों को रोने दो…’

Exit mobile version