युवराज सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों का फीमेल वर्जन बनाकर पूछा- आप किसे बनाओगे अपनी GF?

team india female version

युवराज सिंह ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर भारतीय क्रिकेटरों की फोटो को जेंडर स्वैप करने के बाद शेयर किया है. युवराज सिंह ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘इनमें से किसे आप अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर सेलेक्ट करोगे.

इस तस्वीर में रोहित शर्माविराट कोहलीशिखर धवनकेएल राहुलएमएस धोनीरवींद्र जडेजाहार्दिक पंड्याअजिंक्य रहाणेभुवनेश्वर कुमारकुलदीप यादवमोहम्मद शमीयुजवेंद्र चहलरविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह फीमेल वर्जन में दिखाई दे रहे हैं.

भारतीय क्रिकेटरों के इस फीमेल वर्जन पर लोगों ने खूब कमेंट किये हैं. किसी ने धौनी को आंटी बताया तो किसी ने कोहली को गोपी बहु तो किसी ने राहुल को क्‍यूट बताया तो किसी ने अजिंक्‍य रहाने को पसंद किया. अधिकतर लोगों ने भुवनेश्‍वर कुमार के फीमेल वर्जन को पसंद किया. सबसे मजेदार ये रहा कि भुवनेश्‍वर कुमार ने खुद भी अपने फीमेल वर्जन को पसंद किया और कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं भी भुवी को चुनता हूं.

 

View this post on Instagram

 

Who will you select as your 👯‍♀️ girlfriend’? 🤔🤣 I will reply tomorrow 🤪

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on