रांची : 07 मई को झारखंड में 5 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. पांचों मरीज झारखंड के पलामू के हैं. इसके हाथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 132 हो गयी है. गुरूवार को मिले संक्रमितों में 4 पुरुष और एक महिला शामिल है. इससे पहले 6 मई को रांची से 2 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी. जिनमें हिंदपीढ़ी से 1 और रिम्स की 1 नर्स शामिल थी.