कोरोना वायरस के कारण हुए लकडाउन में फिल्मी सितारों ने भी बढ़-चढ़कर सरकार की मदद की है.
इनमें सबसे ज्यादा सहयोग बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का रहा है.
हालांकि, यह भी उतना ही सही है कि इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान भी वहीं झेल रहे हैं.
हर साल अक्षय कुमार की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की जाती है. इसमें से ज्यादातर हिट साबित होती हैं.
इस बार अक्षय कुमार की सात बड़ी फिल्में बीच में ही अटकी हुई हैं.
सूर्यवंशी
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा है.
फिल्म में अक्षय को पुलिस ऑफिसर का किरादर निभाते हुए देखा जाएगा. फैंस भी उनकी इस फिल्म के लिए उत्सााहित हैं.
यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसकी रिलीज को असीमित समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया.
हालांकि, करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी फिल्म पर कोई अपडेट नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें : भल्लालदेव’ की साली बनने वाली हैं सोनम कपूर? बोलीं- मिहिका बजाज को खुश रखना
बच्चन पांडे
अक्षय की इस फिल्म को भी इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक कहा जा रहा था.
कुछ वक्त पहले ही फिल्म से अक्षय का लुक जारी किया गया था. जिसके बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई थी.
मेकर्स यह फिल्म इसी साल मई तक रिलीज करने की योजना बना रहे थे. जबकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण अब भी इस फिल्म का काफी काम रुका हुआ है.
पृथ्वीराज
अक्षय कुमार की यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में अक्षय को राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाने हुए देखा जाएगा.
वहीं इस फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.
फिल्म में उन्हें खबरें हैं कि फिल्म में वह संयोगिता की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
इस फिल्म पर भी अब कोई अपडेट नहीं है.
इसे भी पढ़ें : लॉकडाउन में पूनम पांडे को अपने बॉयफ्रेंड के साथ BMW में घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अतरंगी रे
इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार फिल्मकार आनंद एल राय के साथ काम करने जा रहे हैं.
फिल्म ‘रांझणा’ के बाद आनंद एक बार फिर से एक अलग तरह की लव स्टोरी दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं.
इस फिल्म में अक्षय के अलावा धनुष और सारा अली खान भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे भी बीच में ही रोकना पड़ा.
लक्ष्मी बॉम्ब
इस फिल्म में अक्षय को पहली बार एक किन्नर भूत का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार यह सुपरहिट दक्षिण भारतीय फिल्म ‘कंचना’ की हिन्दी रीमेक है.
फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य किरदार में दिखेंगी.
पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी चल रही हैं.
हालांकि, अब तक इस पर आधिकारिक तौर पर किसी का कोई बयान सामने नहीं आया है.
बेल बॉटम
फिल्मकार रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह 80 के दशक की सच्ची घटना पर आधारित है. यह एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है.
मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा विदेशों में बन करने की योजना बना रहे थे, जो कोरोना के कारण संभव नहीं हो पाया.
कुछ वक्त पहले ही फिल्म से अक्षय का लुक जारी किया गया था. मेकर्स फिल्म को साल के अंत तक रिलीज करना चाहते थे.
एकता कपूर के साथ भी अक्षय ने मिलाया हाथ
फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ के बाद एक फिर से अक्षय ने एकता के साथ उनकी अगली फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है.
यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म साबित होने वाली है. फिलहाल फिल्म का नाम अभी तय नहीं हो पाया है.
हालांकि, कहा जा रहा है कि यह एक तेलुगू फिल्म की हिन्दी रीमके होगी.
अब इस फिल्म पर भी काम शुरु करने के लिए एकता और अक्षय को काफी समय तक इंतजार करना होगा.