Site icon The Varta

BREAKING : मध्य प्रदेश के सीएम Shivraj Singh Chuhan को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

Shivraj Singh Chuhan

कोरोना का कहर पुरे देश में तेजी से बढ़ रहा है और अब कोरोना का कहर मंत्रियों और अधिकारियों को भी अपनी हप्त में ले रहा है… जहां दो दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.. वहीं आज मध्यप्रदेश के सीएम Shivraj Singh Chuhan ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है… उन्होंने कई सार ट्वीट किये हैं… जिसकों आप निचे विस्तार से पढ़ सकते हैं… उन्होंने कहा है की अब वह होम कोरेनटाइन रहेंगे साथ ही उन्होंने लोगों से ये भी अनुरोध किया है की जो भी उनके संपर्क में रहे हैं वह स्वतः कोरेनटाइन हो जाएं…

इसे भी पढेंचीन-पाकिस्तान में सीक्रेट डील, भारत के लिए अगली साजिश रच रहा है ड्रैगन
Shivraj Singh Chuhan

मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं ।
मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें । मेरे निकट संपर्क वाले कोरेंनटाइन में चले जाएं ।

मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं । डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को कोरेनटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा । मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है ।

मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे । मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा ले ।

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है । कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है ।

मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ । मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे ।

मैं स्वयं भी कोरेण्टाइन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा ।

आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करे ।

Exit mobile version