Site icon The Varta

आज से घरेलु Flights शुरू, एयरपोर्ट जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली: आज लगभग दो महीने के लंबे लॉकडाउन (Lockdown) के बाद Flights दोबारा शुरू हो गईं. आज सुबह 5 बजे दिल्ली से पुणे के लिए और सुबह 6:45 बजे मुंबई से पटना के लिए Flights गई. केंद्र सरकार ने 25 मई से देश में लगभग एक तिहाई घरेलू उड़ानों को चालू करने की मंजूरी दी है. लेकिन इस बार एयरपोर्ट और फ्लाइट्स के भीतर बिलकुल अलग तरह के नियम होंगे. हम आपको दे रहे हैं अहम जानाकरियां ताकि एयरपोर्ट पहुंच कर पछताना न पड़े.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान प्लेन क्रैश: अब तक 83 की मौत, आखिरी पलों का वीडियो आया सामने

हवाई सफर करने के लिए ये हैं नए दिशा-निर्देश
– एयरपोर्ट पर सभी ट्रैवलर्स को चेहरे पर मास्क लगाना होगा.
– एयरपोर्ट के प्रथम द्वार के ठीक सामने ई बोर्डिंग पास मशीन रखे होंगे. यहां से बोर्डिंग पास निकालना होगा.
– एंट्री सिक्योरिटी को आपना आरोग्य सेतु ऐप और बोर्डिंग पास दिखाना होगा.
–  एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद ही तय किया जाएगी कि आप जा सकते हैं या नहीं.
– आरोग्य सेतु ऐप आप एयरपोर्ट पर भी कर सकते हैं.
– एयरपोर्ट में खाने पीने की व्यवस्था है, आप यात्रा के लिए खाना पैक करा सकते हैं.
– फ्लाइट में प्रवेश से पहले एयरलाइंस भी आपका थर्मल स्कैनिंग कर सकती है.
– फ्लाइट के भीतर आपको भोजन नहीं दिया जाएगा.
– एयरपोर्ट के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

Exit mobile version