अब ED और 120 घंटे करेगी Hemant Soren ने पूछताछ, मिली 5 दिनों की रिमांड, जानिए अपडेट

hemant soren, hemant soren ed remand, hemant soren news, hemant soren latest news, hemant soren final, hemant soren update

Hemant Soren ED: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 5 दिनों की और रिमांड मिल गयी है। जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे ईडी की जो पांच दिनों की रिमांड मिली थी, उसकी अवधि बुधवार को समाप्त हो रही है। हेमंत सोरेन की ईडी ने PMLA कोर्ट में पेश कर रिमांड 7 दिनों की रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था। रिमांड पिटीशन पर बहस के बाद स्पेशल कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड मंजूर की। बता दें इससे पहले ईडी को हेमंत सोरेन की पांच दिनों की रिमांड मिली थी।

बता दें कि ईडी ने रांची के बरियातू स्थिति आर्मी जमीन फर्जीवाड़े में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इस फर्जीवाड़े में Hemant Soren के अलावा चर्चित चेहरों समेत 13 लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं। उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन को बड़गाईं अंचल की 8.45 एकड़ जमीन का मामले में गिरफ्तार किया गया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी ईसीआईआर संख्या आरएनजेडओ/25/23 के तहत की गयी है।