Site icon The Varta

पैदल घर लौट रहे मजदूरों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचला, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर से बुधवार देर रात को एक बड़ी दर्दनाक खबर आई. यहां दुर्घटना में 6 मजदूरों  की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. जिनमें भी कुछ की हालत गंभीर है. पैदल घर जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया है.

बता दें कि देर रात पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे मजदूर जब सिटी कोतवाली इलाके में पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया. जिसमें 6 की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं. ये सभी बिहार के मूल निवासी थे और पंजाब से पैदल ही वापस अपने घर लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें : भल्‍लालदेव’ की साली बनने वाली हैं सोनम कपूर? बोलीं- मिहिका बजाज को खुश रखना

जानकारी के मुताबिक पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे बिहार के 6 मजदूरों को बुधवार देर रात मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर घलौली चेकपोस्ट से आगे रोहाना टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया. जिससे 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके साथी घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें : 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की डिटेल्स

इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और घायल मजदूरों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया. पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं, जो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे.

Exit mobile version