झारखंड में कोरोना के अब तक के सबसे अधिक मामले शुक्रवार (31 जुलाई, 2020) को सामने आये हैं. पिछले एक दिन में राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. एक दिन में कुल 826 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में काेरोना संक्रमितों जबकि रांची और की कुल संख्या 11 हजार के पार पहुंच गयी है. दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में 138 लोग ठीक भी हुए हैं,
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रांची- 83, गिरिडीह- 154, देवघर- 131, बोकारो-29, चतरा-46, धनबाद- 15, दुमका-41, जमशेदपुर- 70, गोड्डा-20, गुमला-36, हजारीबाग-7, जामताड़ा 14, खूंटी 3, लोहरदगा, 7, पलामू 8, रामगढ़ 19, साबेहगंज-6 . सरायकेला- 15, सिमडेगा 23, और वेस्ट सिंहभम 20 नए कोरोना के मिले हैं। .इन नये मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 11314 हो गयी है.
झारखंड में वर्तमान में 7034 एक्टिव मामले हैं, वहीं 4343 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं. सूबे में कोरोना संक्रमण से अब तक 110 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
30 जुलाई गुरूवार को झारखंड में कुल 460 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. इनमें जमशेदपुर से 111, बोकारो से 81, रांची से 71, चाईबासा से 50, गिरिडीह से 42, सिमडेगा से 26, पलामू से 10, रामगढ़ से 09, साहेबगंज से 07, देवघर से 06, हजारीबाग से 06, कोडरमा से 06,दुमका से 05, धनबाद से 04, गढ़वा से 04, गुमला से 04, गोड्डा से 03, खूंटी से 03, लातेहार से 03, लोहरदगा से 03, सरायकेला से 03, जामताड़ा से 02 और पाकुड़ से 01 मरीज शामिल थे. इन मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 10488 हो गयी थी.