14000 फीट की उंचाई पर लहराया तिरंगा, ITBP के जवानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

ITBP

ITBP : देश अपनी आजादी की 74वीं वर्षगांठ (74th Independence Day) मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया. वहीं लद्दाख में इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने आजादी का जश्न मनाया. उन्होंने करीब 14000 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया, जश्न-ए-आजादी में शामिल हुए. इस दौरान उनका जोश देखने लायक रहा.

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान लद्दाख में 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग तरीके से फॉरमेशन बनाकर तिरंगे को अपनी सलामी दी.

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान लद्दाख में ही 14,000 फीट की ऊंचाई पर पैंगोंग शो झील के किनारे स्वतंत्रता दिवस का खास जश्न मनाते नजर आए. कभी झील के पास तो कभी झील में खड़े होकर उन्होंने तिरंगे को अपनी सलामी दी.

पिछले कुछ समय भारत और चीन के साथ रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं. कई दौर की बैठक के बाद भी दोनों देशों के बीच जारी सीमा विवाद का हल नहीं निकल पाया है. बावजूद इसके बॉर्डर पर तैनात जवानों के जोश में कोई कमी देखने को मिल रही. ये तस्वीरें इस बात की गवाह हैं.

इसे भी पढें : Independence Day 2020 : स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की बड़ी बात