अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी… LIVE
आज देश में जबरदस्त उत्साह है। 500 साल बाद वो घड़ी आई है, जिसकी प्रतीक्षा करोड़ों हिंदुओं को थी। अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अयोध्या पूरी तरह सज कर तैयार है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं। मेहमान पहुंच चुके हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा समेत तमाम बड़ी हस्तियां मौके पर हैं। मंत्रोच्चार शुरू हो चुका है। पीएम मोदी सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचे। यहां पूजा अर्चना की। अब अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन करेंगे। पीएम मोदी देश के पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्हें राम लला के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। (नीचे देखिए फोटो वीडियो)