पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच बढ़े तनाव का फायदा अब पाकिस्तान उठाने में लगा हुआ है. हालांकि पाकिस्तान की हर साजिश का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. बताया जाता है पाकिस्तान ने अपनी इसी साजिश के तहत भारतीय जवानों की रेकी करने और हथियारों की सप्लाई करने के लिए शनिवार सुबह एक ड्रोन भेजा था. हालांकि बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी के चलते उसे मार गिराया गया.
बताया जाता है कि कठुआ के हीरानगर सेक्टर से शनिवार की सुबह करीब 5 बजे सीमा पर एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया. सीमा पर मुस्तैदी से तैनात बीएसएस के जवानों ने उसे मार गिराया. बताया जाता है कि ड्रोन हमले के बाद एक खेत में गिर पड़ा. भारतीय जवानों ने उसे पास से देखा तो उसमें से एक राइफल, दो मैग्जीन, साठ कारतूस, सात ग्रेनेड और चीन निर्मित चार बैट्री बरामद हुई है.
जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान इस तरह के ड्रोन सीमा पर जवानों की हलचल देखने के साथ ही हथियारों की सप्लाई करने के लिए भी करता है. बताया जाता है शनिवार को भी पाकिस्तान एक साथ दो काम करने में लगा था. ड्रोन से बरामद हुआ हथियार किसी अली भाई नाम के व्यक्ति को दिया जाना था. बताया जाता है कि ड्रोन के अंदर से अली भाई के नाम की एक पर्ची भी हथियारों के साथ चिपकी हुई मिली है.
शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान 25 चिनाब रेंजर्स ने करीब तीन बजे संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए चक सम्मन से गुरनाम पोस्ट को निशाना बनाया था। सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
बता दें कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को घुसपैठ कराने की साजिशें रच रहा है। इसी क्रम में वह आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करता है