चतरा : बुधवार को कॉमर्शियल माइनिंग के खिलाफ मगध आम्रपाली क्षेत्र CCL में सभी ट्रेड यूनियन के बैनर तले आहूत तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर गेट मीटिंग किया। संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि दो से चार जून तक होने वाले हड़ताल अभूतपूर्व होगा। मजदूरों से अपील किया कि आप इस हड़ताल को सफल बनाने में उनका साथ दें।