मुंबई: बॉलीवुड के लिए साल 2020 काफी बुरा साबित हुआ है। कैंसर के कारण बॉलीवुड ने कई बड़े सितारों को इस साल खोया है। अब बॉलीवुड के एक और डराने वाली खबर आ रही है। एक्टर संजय दत्त को कैंसर डिटेक्ट हुआ है। एक्टर संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर होने की जानकारी मिल रही है। उनकी यह बीमारी तीसरी स्टेज पर है। इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए संजय दत्त अमेरिका जा रहे हैं। बता दें कि संजय दत्त की मां नरगिस की भी कैंसर की वजह से मौत हुई थी।