The Varta – जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय (Saryu Roy) ने सूबे झारखंड के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अवैध खनन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
अपने ट्वीट में लोह अयस्क के अवैध खनन के बारे में अहम जानकारी दी है. सरयू राय ने अपने ट्वीट में एक कंपनी के बारे में बताया है जिसने दिनांक 01 अप्रैल, 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक सारंडा में लौह अयस्क का अवैध खनन किया है.
1. 4. 2017 से 31. 12. 2017 तक एक कंपनी ने सारंडा में लौह अयस्क का अवैध खनन किया. यह तब के खान सचिव और खान मंत्री की जानकारी में हो रहा था.कोई कारवाई नहीं हुई.अवैध खनन चलते रहा. क्या @HemantSorenJMM, जो राज्य का मुख्यमंत्री होने के साथ खान मंत्री भी हैं, इसपर कारवाई करना चाहेंगे ?
— Saryu Roy (@roysaryu) July 5, 2020
उन्होंने तब के खान सचिव और खान मंत्री पर भी आरोप लगाते हुए कहा है की ये सारा खेल उनकी जानकारी में हो रहा था… वहीं सरयू राय ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ये बात बताते हुए इसपर कार्रवाई करने की बात भी कही है…