केंद्र सरकार द्वारा कोयला मीनिंग को पूरी तरह से Commercial करने की बात से झारखंड के कोयला मजदूरों में रोष है… कोयला मजदूरों ने Commercial Mining का विरोध करने के लिए कई जगहों पर 3 दिवसीय हड़ताल भी किया और केंद्र सरकार से कोयला खदानों के निजीकरण को रोकने की मांग भी की है…
आम्प्रपाली के कोयला मजदूरों को भी इस बात का दर सता रहा है की कोयला खदानों के निजीकरण से उनकी रोजी रोटी छीन जाएगी… जिसके लिए मजदूरों ने दो दिन पहले एक मीटिंग भी की थी और इसी क्रम में आज संयुक्त मोर्चा के बैनर तले Commercial Mining को रोकने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया…
सरकारी अधिकारियों ने मजदूरों को समझाने की भी कोशिश की लेकिन मजदूर अपनी मांग को लेकर अडिग हैं…
इसे भी पढें : कमर्शियल माइनिंग के विरोध में होने वाले हड़ताल को लेकर मीटिंग
#commercialmining #coal #privatization