सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को छोड़े हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन फैंस अभी भी उनकी यादों में खोए हुए हैं। वो उनके पुराने फोटो और वीडियो शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं। इस बीच उनके हमशक्ल सचिन तिवारी की चर्चा हो रही है।
पहली बार फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे विजय शेखर गुप्ता का कहना है कि इस फिल्म में बॉलीवुड में नेपोटिज्म और बाहरी लोगों के साथ भेदभाद को लेकर कई खुलासे किये जाएंगे. उनका कहना है कि यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर नहीं बनायी जा रही है, बल्कि इस फिल्म के जरिए बाहर से आनेवाली असली प्रतिभाओं के खिलाफ होनेवाली साजिशों के बारे में खुलासा किया जाएगा.
सचिन तिवारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी डिटेल्स शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है, “एक छोटे शहर का लड़का, फिल्म इंडस्ट्री का चमकता सितारा बनता है… ये सुशांत की जर्नी है। सचिन तिवारी, सुशांत सिंह राजपूत के रूप में, एक आउटसाइडर।”
A boy from small town became a Shining Star in the film industry. This is his journey. Introducing @TiwariSachin_ as ‘The Outsider’ in #SuicideOrMurder @vsgbinge@VijayShekhar9 @shamikmaullik @shraddhapandit @vsgmusic #bollywood #SushantSinghRajput #nepotismbollywood pic.twitter.com/r20yUNlt0e
— VSG Binge (@vsgbinge) July 19, 2020