बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात तूफान अम्फान अब सुपर साइक्लोन (Super Cyclone) में बदल चुका है. जो अब तेज रफ्तार के साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उफान पर पहुंचकर सुपर साइक्लोन तबाही मचा सकता है. पश्चिम बंगाल के दीघा में मंगलवार शाम से तेज हवाएं चलने लगी हैं. साथ ही बारिश भी शुरू हो गई है. बुधवार को इसी इलाके में अम्फान तूफान के आने का अनुमान है.
साइक्लोन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी एक्टिव हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और उन्हें केंद्र से हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही. वहीं, कोलकाता में भी चक्रवात का असर दिखाई देने लगा और बारिश हो रही है. बंगाल में अम्फान के चलते बुधवार को भूस्खलन की आशंका है.
इसे भी पढें : लॉकडाउन 4 : क्या-क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद… जानिये यहां
तेज रफ्तार से बढ़ रहा सुपर साइक्लोन
मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवात उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में 17 किमी प्रतिघंटे के स्पीड से बढ़ रहा है. अनुमान है कि इसकी गति अभी और बढ़ेगी. ये चक्रवात 20 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हादिया में टकराएगा.
इसके मद्दे नजर मौसम विभाग ने पूर्वी तटों के राज्य तमिलनाडु और पुडुचेरी से लेकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और आस-पास के तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, ओडिशा के तटीय जिले हाई अलर्ट पर हैं
पश्चिम बंगाल-ओडिशा में भारी नुकसान की आशंका
वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने ताकतवर चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय जिलों में भारी नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा, अम्फान ओडिशा में 1999 में तूफान के बाद दूसरा सुपर साइक्लोन (चक्रवाती तूफान) है. 1999 के सुपर साइक्लोन ने 9 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली थी.
इसे भी पढ़ें : भल्लालदेव’ की साली बनने वाली हैं सोनम कपूर? बोलीं- मिहिका बजाज को खुश रखना