राज्य में कई दिनों बाद मंगलवार को थोक में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. कुल 157 नए मरीज सामने आए हैं. बड़ी बात यह कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक मथुरा महतो भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. साथ ही, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी संक्रमण की जद में आने की आशंका है, वे बुधवार को अपनी जांच करा सकते हैं. दो संक्रमितों की मौत भी हुई है, इससे कुल मौतों का आंकड़ा 22 हो गया है. कुल संक्रमण का आंकड़ा तीन हजार के पार चला गया है. वहीं, इन सबके बीच राहत की बात यह कि 2104 मरीज कोरोना को मात भी दे चुके हैं. मंगलवार को भी 36 मरीज स्वस्थ भी हुए.
मंगलवार को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के कोविड अस्पताल में भर्ती एक 58 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई. धनबाद के शास्त्री नगर निवासी यह मरीज पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रसित था. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है और रिम्स के कोविड अस्पताल में ही भर्ती है. वहीं, धनबाद के ही एक अन्य मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे राज्य में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या अब 22 हो गई है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 908 हो गई है. वहीं, कोरोना के कुल मामले अब 3,034 हो गए हैं. हालांकि, इनमें 2104 स्वस्थ भी हो चुके हैं.
इसे भी पढें : Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म ‘Dil Bechara’ का Trailer हुआ release, तोड़े सारे रिकॉर्ड
तीन जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले थे मथुरा महतो :
विधायक मथुरा महतो 3 जुलाई को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिले थे. उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उससे मिलने पहुंचा था. इससे मुख्यमंत्री के भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. चर्चा है कि मुख्यमंत्री बुधवार को अपनी कोरोना की जाच भी करा सकते हैं. वहीं, विधायक मथुरा महतो ने राची में भी अपने आवास पर भी कई लोगों से मुलाकात की थी. कुछ दिनों पहले उन्होंने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के कार्यालय कक्ष में उनसे मुलाकात की थी. इससे शिक्षा मंत्री के अलावा कई नेताओं और कार्यकर्ताओं में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.